Zoom को मिलेगी कड़ी टक्कर, Google ने इस सर्विस को किया एकदम free
Google ने अपनी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग ऐप meet सभी के लिए पूरी तरह से मुफ्त कर दिया है. कोई भी Email एड्रेस से साइनअप कर इसे मीट डॉट गूगल डॉट कॉम से शुरू कर सकता है.
Google ने अपनी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग ऐप meet सभी के लिए पूरी तरह से मुफ्त कर दिया है. कोई भी Email एड्रेस से साइनअप कर इसे मीट डॉट गूगल डॉट कॉम से शुरू कर सकता है. G suite के वाइस प्रेसिडेंट और जीएम जेवियर सोल्टरो के मुताबिक लोग जल्द ही मीट को सीधे अपने Gmail अकाउंट में देखेंगे.
उनके मुताबिक मार्च में एजुकेशन यूजर्स के लिए सभी G suite में meet की उन्नत सुविधाओं को free बनाने के बाद से हरेक दिन 3 अरब मिनट की वीडियो मीटिंग की मेजबानी के साथ टेक दिग्गज ने इसके रोजाना इस्तेमाल में 30 गुना की बढ़ोतरी दर्ज की है.
कैसे होगा इस्तेमाल
Google meet का इस्तेमाल बेहद आसानी से किया जा सकता है. पहले start a meeting पर क्लिक करें. ऐसा करते ही एक नई window के साथ एक सुरक्षित मीटिंग शुरू होगी, जिसमें अन्य लोगों को शेयर कर इसमें ज्वाइन कराया जा सकेगा.
कैसे जुड़ेंगे यूजर
मीटिंग कोड से यूजर शेयर की गई मीटिंग में भी आसानी से शामिल हो सकते हैं. इसके अलावा यूजर वीडियो मीटिंग की योजना बनाकर दूसरों को सीधे गूगल कैलेंडर से भी इनवाइट कर सकते हैं.
3 मिलियन यूजर जोड़े
100 यूजर होंगे शामिल
Google लॉकडाउन में Work from home को बढ़ावा देने के लिए अपने Group और Voice कॉल में यूजर की संख्या को और जबर्दस्त तरीके से बढ़ाएगी. वह इसे 100 तक ले कर जाएगी.
0 Comments
Thnx for your feed back